Deewali Poojan Muhurat 2022

दीवाली पूजन मुहूर्त शाम 06 बजकर 50 मिनट से लेकर 08 बजकर 20 मिनट | लक्ष्मी पूजन की समय अवधि १ घंटा ३० मिनट की रहेगी |

दीपावली पूजन सामग्री :- शंख , कमल का फूल , धनिये के दाने , सिंघाड़ा , गोमती चक्र , कमल गत्ते की माला व् मोती |

लक्ष्मी पूजन में प्रयोग किये जाने वाले मन्त्र :- ॐ श्री लक्ष्म्येः नमः , ॐ श्रीं नमः ॐ ह्रींग श्रींग नमः |

दीवाली के ही दिन प्रथम पूजनिय होने के करण भगवान् श्री गणेश जी की भी पूजा की जाती है

दोस्तों जैसा की आप जानते है की दीपावली का त्यौहार सभी के लिए कितनी खुशिया लेकर आता है , ये हिन्दुओ का मुख्य त्योहारों में से एक है , यह त्यौहार सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में भी इसको मनानें वालो की कोई कमी नहीं है , यह दीपो का उत्सव है , रौशनी का त्यौहार है , लेकिन इस बार अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण होने के करण यह त्यौहार इस बार एक दिन पुर्व मनाया जा रहा है भारत में यह त्यौहार 24 Oct 2022 को मनाया जायेगा ,

यह त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है , इस दिन भगवान् श्री राम सीता माता व् अपने छोटे भ्राता लक्षमण जी के साथ १४ वर्षो का वनवास पूरा करके अयोध्या नगरी ए थे , जिसके कारण वहा की प्रजा ने अपने भगवान् के आने की ख़ुशी में पूरे अयोध्या नगर को दीपो से सजाया था और दीपोत्सव मनाया था , बस तभी से हर वर्ष यह उत्सव मनाया जाने लगा ,

एक मान्यता यह भी है की आज ही के दिन माता लक्ष्मी जी ने समुद्र मंथन से प्रकट होकर भगवान् श्री हरी विष्णु जी का वरण किया था , इसलिए इस दिन लक्ष्मी जी के प्रकट होने के कारण श्री विष्णु जी व् लक्ष्मी जी की पूजा आराधना की जाती है ,

1 thought on “Deewali Poojan Muhurat 2022”

Leave a Comment